‘बिग बॉस’ की पहली साउथ इंडियन एक्‍ट्रेस, श्रुतिका अर्जुन

0
Untitled-design-2024-10-08T001400.140

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन इस बार सलमान खान के ‘बिग बॉस 18’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुईं। इस तरह वह हिंदी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में प्रवेश करने वाली पहली साउथ इंडियन अभिनेत्री बन चुकी हैं।

अपने दिलकश अवतार रील्स और तस्वीरों की बदौलत श्रुतिका अर्जुन के सोशल मीडिया पर लगभग 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं। ‘बिग बॉस 18’ में उनके एंट्री की शायद यही एक बड़ी वजह रही।

श्रुतिका का चुलबुला स्वभाव और मासूमियत हमेशा चर्चा का विषय रही है। कुछ लोगों को जहाँ उनका समूचा व्‍यक्तित्‍व प्यारा लगता है, वहीं कुछ लोग उनके स्‍वभाव से चिड़ते भी हैं।

कुछ लोगों ‘बिग बॉस 18’ में उनकी एंट्री पसंद नहीं आई। ऐसे लोगों का ख्‍याल है कि वह शो में ‘बहुत ज्यादा ड्रामेबाज लग रही है। ओवरएक्टिंग कर रही है। ऐसे लोगों का कहना है कि फिलहाल ओवरएक्टिंग देखने का उनका बिलकुल मन नहीं है। कुछ यूजर ने तो सलमान खान से, उन्‍हैं शो से तत्‍काल बाहर किए जाने की मांग ही कर डाली।

17 सितंबर 1987 को चेन्नई में पैदा हुई श्रुतिका अर्जुन की मां का नाम कल्पना और पिता शिवशंकर हैं। उनके दादा थेंगई श्रीनिवासन एक्टर थे। श्रुतिका ने चेन्नई के आदर्श विद्याल हायर सेकेंड्री स्कूल से पढ़ाई की है। इनके चचेरे भाई योगी और भाई आदित्य भी एक्‍टर हैं।

एक्ट्रेस श्रुतिका अर्जुन ने 15 साल की उम्र में सूर्या के साथ तमिल फिल्म ‘श्री’ (2002) में काम किया। मलयालम फिल्म ‘स्वप्नम कोंडू तुलाभरम’ (2003) में अम्मू के किरदार में श्रुतिका की जमकर प्रशंसा  हुई। लेकिन बॉक्‍स ऑफिस के लिहाज से फिल्‍म बुरी तरह फ्लॉप रही।

इसके बाद वह तमिल फिल्‍म ‘नाला दमयंती’ (2003) में माधवन और ‘थिथिकुधे’ (2003) में जीवा के साथ दिखाई दीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्‍में भी फ्लॉप ही रहीं।

दो साल के करियर में श्रुतिका अर्जुन ने चार तमिल और एक मलयालम इस तरह कुल पांच फिल्मों में अभिनय किया। लेकिन उन्‍हैं कामयाबी नसीब नहीं हुई। ऐसे में उन्होंने 2003 के आखिर में सिनेमा को अलविदा कहते हुए अपनी पढ़ाई पर फोकस कर लिया।

2022 में उन्होंने कुकिंग-आधारित रियलिटी शो ‘कोमाली विद कूकू सीजन 3’ शो के साथ वापसी की। वह इस शो की विनर रहीं। इसके बाद उन्होंने चार और शोज किए। श्रुतिका ने बिजनेमैन अर्जुन से शादी की इनका एक बेटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *