सौरव गांगुली की बायोपिक करेंगे आयुष्मान खुराना ?

0
28-11-1

आयुष्मान खुराना करण जौहर के धर्मा प्रोडक्‍शन बैनर तले बन रही एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म में सारा अली खान के अपोजिट नजर आने वाले हैं।   फिल्म में दोनों पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। करण और सारा दोनों के ही साथ आयुष्मान की यह पहली फिल्म है।    

इस फिल्‍म को ‘भूल भुलैया 2’ की स्क्रिप्ट लिख चुके आकाश कौशिक ने लिखा है और वो इस फिल्‍म से डायरेक्टोरियल डेब्यू भी करने जा रहे हैं।  फिल्म की शूटिंग चल रही है।

महज 19 दिनों में 132.60 करोड़ की वर्ल्डवाइड कमाई करने वाली फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (2023) में आखिरी बार नजर आए आयुष्मान खुराना साल 1997 की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में भी सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगे।  

‘ड्रीम गर्ल 2’ (2023) के पहले आयुष्मान खुराना ‘चंडीगढ करे आशिकी’ (2021) ‘अनेक’ (2022) ‘डॉक्‍टर जी’ (2022) और ‘एन एक्‍शन हीरो’ (2022) जैसी लगातार चार फ्लॉप दे चुके थे। लेकिन फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (2023) ने उन्‍हैं जीवन दान दिया।

जिस तरह से फिल्‍म ‘ड्रीम गर्ल 2’ (2023) ने रिलीज के पहले ही दिन 10.69 करोड़ रुपए की कमाई की ,उसके बाद कैश काउंटर पर हलचल सी मच गई। यह फिल्‍म आयुष्‍मान के करियर की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई।  

14 सितंबर, 1984 को चंडीगढ़ में पैदा हुए आयुष्मान खुराना का जन्म का नाम निशांत खुराना था लेकिन 3 साल की उम्र में उनका नाम बदलकर आयुष्मान खुराना कर दिया गया। उन्होंने इंग्लिश में मास्टर्स की डिग्री ली और साथ ही मास कम्युनिकेशन की भी पढ़ाई की।  पहले वे एक रेडियो जॉकी थे और एमटीवी के शो ‘रोडीज 2’ विनर भी रह चुके हैं।

शूजित सरकार ने डायरेक्ट की गई फिल्‍म फिल्म ‘विक्की डोनर’ (2012) से फिल्‍मों में डेब्‍यू करने वाले आयुष्मान खुराना को हिंदी सिने जगत में 12 साल हो चुके हैं।

उनकी फिल्में लोगों को खूब पसंद आती रही हैं। उनके प्रति दर्शकों की अपेक्षाएं हमेशा रहती हैं। जिज्ञासा इस बात को लेकर रहती है कि आयुष्मान क्या नया करने वाले हैं ? आयुष्मान की कोशिश भी यही होती है कि वह हर बार कुछ नया कर सकें।  

आयुष्मान की फिल्में चली हों या न भी चली हों लेकिन जो भी फिल्म उन्होंने की, उसमें लीक से हटकर भूमिकाएं और अनूठी अभिनय शैली के कारण काफी लोकप्रियता हासिल की।  

     आयुष्मान खुराना, को पता है कि उनके फैंस, उनकी शख्सियत के दरवाजे पर, अभिनय की छांव तलाशने आते हैं। इसलिए वो, अपनी फिल्मों के लिए, शुरू से जी तोड़ मेहनत करते रहे हैं।

आयुष्मान खुराना में दूसरे हीरो  की तरह ज्यादा चटक-मटक नजर नहीं आती, लेकिन वह अपना किरदार बखूबी मनोरंजक तरीके से निभाने के लिए मशहूर हैं। वह जमीन से जुड़े कलाकार हैं।

’अंधाधुन’ (2018) के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड जीत चुके आयुष्मान खुराना अपनी तरह की फिल्मों के सुपर स्टार हैं। वो परंपरागत भूमिकाओं वाली फिल्मों से अलग तरह की फिल्में करते रहे हैं। और इस तरह एक अलग राह पर चलते हुए आज बॉलीवुड में उनका एक खस मुकाम हासिल है।    

धर्मा प्रोडक्‍शन की एक्शन-कॉमेडी फिल्म  के अलावा आयुष्‍मान खुराना मशहूर क्रिकेट सौरव गांगुली की बायोपिक भी करने वाले हैं। जिसके लिए पहले एक्टर रनबीर कपूर का नाम सुर्खियों में आया था।

लेकिन अब खबर आ रही है कि आयुष्मान खुराना फिल्म में उनकी भूमिका अदा कर सकते हैं।  इस बायोपिक में काम करने के लिए आयुष्मान खुराना एकदम तैयार हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *