आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड पिंडली की चोट के शिकार , स्कैन होगा

josh-hazlewood-ruled-out-of-adelaide-test

ब्रिसबेन, 17 दिसंबर (भाषा ) आस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को करारा झटका लगा जब तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पिंडली में सूजन के कारण मैदान से चले गए और अब उनकी चोट का स्कैन कराया जायेगा ।

तैतीस बरस के हेजलवुड चौथे दिन एक ही ओवर डाल पाये थे जब उन्हें मैदान से जाना पड़ा ।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने कहा ,‘‘ जोश हेजलवुड ने सुबह वार्मअप के दौरान पिंडली में परेशानी की बात कही थी । उनकी चोट की गंभीरता का पता करने के लिये स्कैन कराया जायेगा ।’’

हेजलवुड बाजू में खिंचाव के कारण एडीलेड में दूसरे टेस्ट से बाहर रहे थे । उन्होंने गाबा पर मैदान से बाहर जाने से पहले कप्तान पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और फिजियो निक जोनेस से बात की ।

हेजलवुड की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने ली जो एडीलेड टेस्ट में आस्ट्रेलियाई एकादश में थे । अगर हेजलवुड नहीं आते हैं तो आस्ट्रेलिया को एक गेंदबाज की कमी खलेगी ।