ब्रिस्बेन, 15 दिसंबर (भाषा) शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड की नाबाद शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन चाय के विश्राम तक तीन विकेट पर 234 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
चाय के विश्राम के समय हेड 103 और अनुभवी स्टीव स्मिथ 65 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 159 रन की अटूट साझेदारी कर मैच में ऑस्ट्रेलिया की वापसी करायी।
ऑस्ट्रेलिया ने दिन के दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाये 27 ओवर में 130 रन बनाकर दबदबा कायम किया।