मैड्रिड, 22 दिसंबर (एपी) एटलेटिको मैड्रिड ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बार्सिलोना को 2–1 से हराकर स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
एटलेटिको मैड्रिड की तरफ से सुपर सब एलेक्जेंडर सोरलोथ ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम में निर्णायक गोल किया। इससे यह सुनिश्चित हो गया कि एटलेटिको मैड्रिड शीतकालीन अवकाश के दौरान ला लिगा की अंक तालिका में शीर्ष पर बना रहेगा।
एटलेटिको मैड्रिड की यह सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 12वीं जीत है जिससे वह बार्सिलोना से तीन अंक आगे हो गया है।
बार्सिलोना ने अपने पिछले नौ मैचों में केवल दो जीत दर्ज की हैं और रविवार को अगर रियाल मैड्रिड सेविला को हरा देता है तो वह तीसरे स्थान पर खिसक सकता है।
बार्सिलोना ने शुरू में दबदबा बनाया तथा पेड्रि ने 30वें मिनट में गोल करके उसे बढ़त दिला दी। रोड्रिगो डी पॉल ने दूसरे हाफ के शुरू में बार्सिलोना की रक्षापंक्ति के गलती का फायदा उठाकर एटलेटिको मैड्रिड को बराबरी दिला दी। इसके बाद रही सही कसर सोरलोथ ने पूरे कर दी।
एक अन्य मैच में एथलेटिक बिलबाओ ने पिछड़ने के बाद वापसी करके ओसासुना को 2-1 से हराया और अपने अजेय क्रम को 14 मैचों तक बढ़ा दिया। वह अब एटलेटिको से केवल पांच अंक पीछे रह गया है।
मैलोर्का ने एक अन्य मैच में गेटाफे को 1-0 से हराया जिससे वह अंक तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है।