गुवाहाटी, 20 दिसंबर (भाषा) असम पुलिस ने अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे दो बांग्लादेशियों को वापस खदेड़ दिया। असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने यह जानकारी दी।
हालांकि, शर्मा ने यह नहीं बताया कि दोनों बांग्लादेशियों ने भारत में प्रवेश करने का प्रयास किस जिले से किया था।
शर्मा ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सराहनीय अभियान में असम पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों के रूप में पहचाने गए दो व्यक्तियों को सफलतापूर्वक पकड़ लिया।”
दोनों घुसपैठियों की पहचान ब्यूटी बेगम और जैस्मीन खातून के रूप में हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा, “दोनों को तुरंत सीमा पार वापस भेज दिया गया। टीम ने बहुत बढ़िया काम किया।”