आर्चीज ने जीसीसी बाजार में विस्तार के लिए अल हस्ना गिफ्ट्स के साथ की साझेदारी

0
retail-store-archies_0_1200

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर (भाषा) आर्चीज लिमिटेड ने खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी) बाजार में विस्तार के लिए अल हस्ना गिफ्ट्स के साथ साझेदारी की बृहस्पतिवार को घोषणा की।

आर्चीज ने हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में परिचालन शुरू किया है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, सहयोग के जरिये वह ओमान, सऊदी अरब तथा बहरीन में और विस्तार की योजना बना रही है। इससे पश्चिम एशिया में उसकी मजबूत उपस्थिति स्थापित होगी।

आर्चीज के कार्यकारी निदेशक वरुण मूलचंदानी ने कहा, ‘‘ जीसीसी एक गतिशील बाजार है जिसमें अपार संभावनाएं हैं। हम आर्चीज की विशिष्ट उपहार श्रृंखला को नए ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उत्साहित हैं।’’

अल हस्ना गिफ्ट्स के सह-संस्थापक अल हस्ना एस ने कहा, ‘‘ आर्चीज के साथ हमारी साझेदारी जीसीसी क्षेत्र में ग्राहकों को बेहतर उपहार अनुभव प्रदान करने के हमारे दृष्टिकोण के अनुरूप है।’’

आर्चीज हर अवसर के लिए ग्रीटिंग कार्ड तथा उपहार मुहैया कराने के लिए पहचानी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *