स्टार प्लस पर प्रसारित लोकप्रिय टीवी डेली सोप ‘अनुपमा’ में पाखी शाह की भूमिका में अत्यंत लोकप्रिय हो चुकी टेलीविजन और फिल्म एक्ट्रेस मुस्कान बामने टेलीविजन इंडस्ट्री में साल 2017 से सक्रिय हैं।
छोटे पर्दे के सीरियल ‘अनुपमा’ में जब पाखी अपनी मां को हर बात में नीचा दिखाती नजर आईं, सोशल मीडिया पर इसके लिए उनकी जमकर खिंचाई हुई।
लेकिन बाद में जिस तरह से अनुपमा और अनुज को एक करने के लिए वे जमीन-आसमान एक कर देती हैं, उन्होंने खूब प्रशंसा भी पाई। इस बदले अंदाज में उन्होंने सभी का दिल जीत लिया।
नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘फुट फेयरी’ में ऋचा की भूमिका निभा चुकी मुस्कान बामने को ‘सुपर सिस्टर्स’ और ‘बकुला बुआ का भूत’ जैसे टीवी शो में के किरदारों के लिए भी खूब पसंद किया गया।
25 अक्टूबर 2001 को, मध्य प्रदेश के इटारसी के जयप्रकाश नगर में पैदा हुई मुस्कान ने अपनी स्कूली शिक्षा त्रिवेन्द्रम के सेंट मैरी मलंकारा सीरियन कैथोलिक हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की। 3 साल की उम्र से डांस की ट्रेनिंग शुरू करने वाली मुस्कान को डांसिंग का शुरू से शौक था।
यही शौक उन्हें सपनों की नगरी मुंबई ले आया। मुंबई आकर मुस्कान ने अंधेरी के लोखंडवाला स्थित एक एक्टिंग इंस्टीट्यूट से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली। उन्होंने लक्ष्मीकांत प्यारेलाल की टेलेंट कॉंटेस्ट में हिस्सा लिया और विजेता भी बनी ।
इसके बाद एक बाल कलाकार के रूप में शोर्ट फिल्म ‘ट्रुथ एनकाउंटर’ के जरिए मुस्कान को करियर की शुरूआत करने का अवसर मिला। इस फिल्म को गोवा फिल्म फेस्टिवल में पुरस्कार भी मिला।
मुस्कान ने श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म ‘हसीना पारकर’ (2017) में उनकी बेटी उमैरा के किरदार के साथ बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया। 2018 में फिल्म ‘हेलीकॉप्टर ईला’ (2018) में वह काजोल के साथ नजर आईं।
टीवी क्वीन एकता कपूर ने मुस्कान को सीरियल ‘गुमराह’ के मुख्य किरदार में प्रस्तुत किया। इसके बाद उन्हें ‘हॉन्टेड नाइट’, ‘एक थी हीरोइन’, ‘सुपर सिस्टर्स’ और ‘अनुपमा’ जैसे एक के बाद एक कई टीवी शोज मिलते चले गए।
सब टीवी पर प्रसारित टेलीविजन शो ‘सुपर सिस्टर्स’ में सिद्धि और ‘अनुपमा’ में पाखी की महत्वपूर्ण भूमिकाओं के बाद वह घर घर में लोकप्रिय हो गईं। मुस्कान ने ‘सावधान इंडिया’, ‘क्राइम अलर्ट’ और ‘क्राइम पेट्रोल’ जैसे कुछ एपिसोडिक शो में भी काम किया ।
स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला शो ‘अनुपमा’ कई बरसों से दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ था लेकिन जैसे जैसे इस शो से जुड़े कलाकार शो से अलग होते गए शो की टीआरपी में अचानक गिरावट आती चली गई।
सुधांशु पांडे, मदालसा शर्मा और पारस कलनावत के बाद अब मुस्कान बामने ने भी शो से किनारा कर लिया हैं। कहा जाता है कि शो के मेकर्स मुस्कान को एक ऐसा ट्रैक देने जा रहे थे जिसमें उन्हें आईवीएफ के जरिए बनी मां के रूप में नजर आना था।
लेकिन मुस्कान को यह मंजूर नहीं था। करियर के इस दौर में वह कोई जोखिम लेना नहीं चाहती थी। ऐसे में उन्होंने शो से मूव ऑन होना ही बेहतर समझा।