उम्र के इस दौर में भी जबर्दस्‍त एक्टिव हैं अनिल कपूर

0
anil_k-sixteen_nine

अनिल कपूर इन दिनों रिएलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ को होस्ट कर रहे हैं। बतौर रियलिटी शो होस्ट अनिल कपूर की यह पहली पारी है।

इस शो का रोमांचक ग्रैंड प्रीमियर 21 जून को हुआ। प्रीमियर इतना शानदार था कि फैंस झूमने पर मजबूर हो गए। शो के नए होस्ट के रूप में अनिल कपूर शानदार रहे।

अनिल कपूर ने अपने झकास और खास अंदाज में समां बांध दिया। होस्‍ट के रूप में उनका अवतार और अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। यदि सूत्रों की मानें तो इस रियलिटी शो के लिए अनिल कपूर को 30 करोड़ की प्राइज मिली है।  

अनिल के पहले ‘बिग बॉस ओटीटी’ पहला सीजन करण जौहर ने तो दूसरा सीजन सलमान खान ने होस्ट किया था। जिस वक्‍त ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के होस्ट के तौर पर सलमान खान के बजाए अनिल कपूर का नाम सामने आया, सलमान के फैंस थोड़ा निराश थे लेकिन अब अनिल को देखकर सारा माहौल उनके पक्ष में नजर आने लगा है।

लगभग 10 साल पहले अमेरिकन सीरीज ’24’  से अनिल कपूर ने छोटे परदे पर डेब्यू करते हुए अपनी किस्मत आजमाई थी । अनिल कपूर ने इस शो के जरिए टेलीविजन को एक नई परिभाषा देते हुए भारतीय दर्शकों की पसंद बदलने की कोशिश की लेकिन वे उसमें पूरी तरह नाकाम रहे।

अनिल कपूर के उस सस्पेंस थ्रिलर शो को भारतीय टीवी दर्शकों ने पूरी तरह खारिज कर दिया था। शो के दो सीजन में भारी नुकसान झेलने के बाद चैनल ने तीसरे सीजन का आइडिया ड्रॉप कर दिया  वर्ना उस शो को पांच सीजन में लाने की योजना थी।

उम्र के इस दौर में भी अनिल कपूर न केवल पूरी तरह फिट हैं बल्कि उनका करियर काफी अच्छा चल रहा है। पिछले साल उनकी फिल्म ‘एनिमल’ (2023) ने कमाल किया।  

चार दशक के करियर में अनिल कपूर ने खुद को कभी मैकेनिकल नहीं होने दिया। उसी का नतीजा है कि अनिल के फैंस को आज भी उनकी फिल्‍मों का इंतजार रहता है।

उनके फिल्‍मों के प्रति ऑडियंस की उत्‍सुकता को देखते हुए लगता है कि उनकी आने वाली फिल्‍में  बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर सकती हैं। अनिल कपूर की आने वाली फिल्मों में ‘दे दे प्‍यार 2’, ‘एनिमल पार्क’, यशराज की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म और ‘सूबेदार’ के नाम विशेष रूप से उल्‍लेखनीय हैं।

‘दे दे प्यार दे 2’

अनिल कपूर अभिनीत ‘दे दे प्‍यार 2’, साल 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। इसका अनाउंसमेंट इस साल की शुरूआत में हुआ। ये फिल्म इस साल के अंत में या अगले साल की शुरुआत में रिलीज हो सकती है। फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, तब्‍बू के अलावा अनिल कपूर भी नजर आएंगे।

‘एनिमल पार्क’

पिछले साल, रनबीर कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ का सीक्वल ‘एनिमल पार्क’ अगले साल रिलीज होगा। इसमें इस बार भी, रनबीर कपूर और अनिल कपूर होंगे।

यशराज फिल्‍म्‍स की स्पाई यूनिवर्स फिल्म

आदित्य चोपड़ा की प्रोडक्शन कंपनी यशराज फिल्‍म्‍स की स्पाई यूनिवर्स में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ के अलावा अनिल कपूर भी नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि फिल्म में अनिल कपूर आलिया और शरवरी के पिता का रोल करेंगे।

‘सूबेदार’

अनिल कपूर की आने वाली फिल्मों में ‘सूबेदार’ का नाम भी शामिल है। सूबेदार अर्जुन सिंह की कहानी को पर्दे पर उतारने वाली इस फिल्‍म में लीड रोल को अनिल कपूर निभा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *