आंध्र प्रदेश के राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने पीएसएलवी-सी60 के प्रक्षेपण पर इसरो को बधाई दी

0
2024_12$largeimg05_Dec_2024_182714180

अमरावती, 31 दिसंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के राज्यपाल एस. अब्दुल नजीर और मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) को ‘स्पेस डॉकिंग’ क्षमता प्रदर्शित करने के लिए अंतरिक्ष यान ले जाने वाले पीएसएलवी-सी60 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण पर बधाई दी।

राज्यपाल ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से महत्वाकांक्षी और महत्वपूर्ण ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (स्पाडेक्स)’ के हिस्से के रूप में पीएसएलवी-सी60 रॉकेट के सफल प्रक्षेपण से संबद्ध पूरी टीम को बधाई दी।

राजभवन की ओर से मंगलवार को जारी एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘राज्यपाल ने कहा कि स्पाडेक्स, कक्षीय डॉकिंग में भारत की क्षमता साबित करने के लिए एक अग्रणी मिशन है और इस सफल मिशन ने इसरो के खाते में एक और उपलब्धि जोड़ दी है।’’

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएसएलवी-सी60 मिशन, भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के लिए मील का एक और पत्थर है।

मुख्यमंत्री नायडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘स्पाडेक्स, ऑर्बिटल डॉकिंग में भारत की क्षमता साबित करने के लिए एक अग्रणी मिशन है, जो भविष्य में मानव अंतरिक्ष उड़ान और उपग्रह सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण और मददगार कदम होगा।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *