अमित शाह इस महीने त्रिपुरा में आयोजित पूर्वोत्तर परिषद के दो दिवसीय पूर्ण सत्र में शामिल होंगे

4210062-9

अगरतला, 10 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 दिसंबर को यहां शुरू होने वाले पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के पूर्ण सत्र में शामिल होंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पूर्ण सत्र के अलावा, बैंकरों और पूर्वोत्तर अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (एनएसएसी) की बैठकें इसी दौरान आयोजित की जाएंगी।

सचिव (योजना एवं समन्वय) एल टी डार्लोंग ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा,‘‘एनईसी के पूर्ण सत्र के अध्यक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्वोत्तर क्षेत्र (डीओएनईआर) विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 20 और 21 दिसंबर को यहां होने वाली एनईसी की पूर्ण बैठक में शामिल होंगे।’’

डार्लोंग ने कहा, ‘‘ पूर्वोत्तर राज्यों के सभी राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों एवं मुख्य सचिवों के एनईसी बैठक में हिस्सा लेने की संभावना है।’’

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मुख्य सचिव जे के सिन्हा और पुलिस महानिदेशक (डीजी) अमिताभ रंजन के साथ बैठक की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को उज्जयंता पैलेस का दौरा किया।