अमित शाह ने त्रिपुरा में पूर्वोत्तर परिषद के 72वें पूर्ण सत्र का उद्घाटन किया

aweredse3w

अगरतला, 21 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को यहां प्रज्ञा भवन में पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण सत्र का उद्घाटन किया।

इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपाल, मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

सिंधिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस वर्ष परिषद के कार्यों की प्रगति की समीक्षा के अलावा, क्षेत्र के लिए भविष्य की रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया जाएगा।’’

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद (टीटीएएडीसी) के एक प्रतिनिधिमंडल के भी चर्चा में शामिल होने की संभावना है।

शाह एनईसी के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करने के लिए शुक्रवार को त्रिपुरा पहुंचे थे।

यह परिषद पूर्वोत्तर क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नोडल एजेंसी है। इस क्षेत्र में अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा शामिल हैं।