गुवाहाटी, आठ दिसंबर (भाषा) मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ भाजपा लोगों से और करीबी संपर्क स्थापित करने के लिए असम में अपने सभी मंडलों में स्थायी कार्यालय बनाने की प्रक्रिया में है।
उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश मंडल कार्यालय 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले तैयार हो जाएंगे।
कामरूप (ग्रामीण) जिले में सुआलकुची मंडल के कार्यालय भवन का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘आज हमारे लिए खुशी का दिन है, क्योंकि सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त यह कार्यालय भवन खुल गया है। हमारा लक्ष्य राज्य के सभी मंडलों में ऐसे कार्यालय बनाना है।’’
उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकांश भवन 2026 में होने वाले अगले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले बनकर तैयार हो जाएंगे।