अखिलेश ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली

0
akhilesh-yadav_large_1022_153

लखनऊ, 27 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की टिप्पणी पर सरकार की चुटकी ली है।

पटेल ने राजभवन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरी है, लेकिन “इसे महिलाओं के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित कहा जा सके, इसमें अभी समय है।”

यादव ने बृहस्पतिवार शाम एक समाचार पत्र की क्लिप साझा की जिसमें इस टिप्पणी को शीर्षक बनाया गया है। अखिलेश ने लिखा, “सत्य वचन”।

राज्यपाल ने बातचीत के दौरान यह भी कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि एक दिन ऐसा आएगा जब महिलाएं संसद में बहस करेंगी और उनके पति खाना बनाने के बाद उनका इंतजार करेंगे।

उन्होंने कहा, “तथ्य यह है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के सत्ता में आने से पहले महिलाओं के लिए शाम पांच बजे के बाद घर से बाहर निकलना मुश्किल था। यह स्थिति गुजरात से बिल्कुल उलट थी जहां महिलाएं आधी रात को बिना किसी डर के घूम सकती हैं। अब उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के मोर्चे पर भी स्थिति काफी सुधर गई है।”

आनंदीबेन पटेल ने कहा था, “लेकिन यदि आप पूछें कि क्या यह राज्य 100 प्रतिशत सुरक्षित है तो मैं कहूंगी कि अब भी काफी कुछ करना बाकी है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *