नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) अदाणी ग्रीन एनर्जी लि. (एजीईएल) की शाखा ने राजस्थान के जोधपुर जिले के बड़ी सिड में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू करने की बृहस्पतिवार को घोषणा की।
बीएसई को दी सूचना के अनुसार, इस संयंत्र के चालू होने के साथ एजीईएल की कुल परिचालन अक्षय ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़कर 11,434 मेगावाट हो गई है।
कंपनी सूचना के अनुसार, अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) की अनुषंगी की अनुषंगी कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी ट्वेंटी फाइव लिमिटेड ने राजस्थान के जोधपुर में बड़ी सिड में 250 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना चालू की है।