अदाणी समर्थित धारावी पुनर्विकास परियोजना ने अपना नाम बदलकर नवभारत मेगा डेवलपर्स किया

0
Untitled-1

मुंबई,  अदाणी समर्थित कंपनी धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट लिमिटेड (डीआरपीपीएल) ने कहा है कि वह अपने आधुनिक, समावेशी और जीवंत समुदाय के निर्माण के वादे के अनुसार अपना नाम बदल रही है।

कंपनी धारावी की मलिन बस्तियों के पुनरुद्धार की महत्वाकांक्षी योजना पर काम कर रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि डीआरपीपीएल को अब नवभारत मेगा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड (एनएमडीपीएल) के नाम से जाना जाएगा।

बयान के मुताबिक, ‘‘नवभारत मेगा डेवलपर्स नाम कंपनी की वृद्धि, बदलाव और उम्मीद के लिए प्रतिबद्धता और ब्रांडिंग कवायद पर आधारित है। इसके लिए निदेशक मंडल और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है।’’

धारावी पुनर्विकास परियोजना प्राइवेट में अदाणी समूह की 80 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष हिस्सेदारी राज्य सरकार के पास है। नये नाम वाली कंपनी में शेयरधारिता अपरिवर्तित रहेगी।

अदाणी की योजना 620 एकड़ की शानदार भूमि को एक शानदार शहरी केंद्र में बदलने की है। यह जमीन न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क के मुकाबले लगभग तीन-चौथाई है।

कंपनी ने कहा कि नवभारत नाम इस परियोजना की उस विशाल क्षमता को दर्शाता है जो एक बेहतर कल को आकार देने में निहित है।

कंपनी ने यह भी कहा कि नाम में बदलाव से सरकार की भूमिका या परियोजना के मूल उद्देश्य में कोई बदलाव नहीं होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *