अमेरिका : लिफ्ट में दरार आने के बाद 174 पर्यटकों को सुरक्षित नीचे उतारा गया

0
S-16066

विंटर पार्क (कोलोराडो), 23 दिसंबर (एपी) अमेरिकी राज्य कोलोराडो में ‘स्की लिफ्ट’ में दरार आने के कारण उसमें फंसे 174 लोगों को बचाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि ‘स्की लिफ्ट’ में दरार कैसे आई। यह घटना बर्फबारी का आनंद उठाने के लिए ‘स्कीइंग’ के वास्ते जाने के दौरान हुई।

डेनवर से लगभग 113 किलोमीटर पश्चिम में स्थित विंटर पार्क रिजॉर्ट की प्रवक्ता जेन मिलर ने बताया रिजॉर्ट में लिफ्ट शनिवार को दोपहर के बाद अपने आप बंद हो गई। लिफ्ट के एक हिस्से में दरार का पता चला था। उन्होंने बताया कि लिफ्ट में सवार लोगों को लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद रस्सियों के सहारे नीचे उतारा गया।

उन्होंने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मिलर ने बताया कि रविवार को लिफ्ट के जिस हिस्से में दरार आई थी उसे कर्मचारी बदल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *