आपका आशा का संदेश अनेक लोगों को प्रेरित करता रहेगा : राहुल ने कमला हैरिस से कहा

untitled-design---2024-11-08t103431893_1731042547

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने निवर्तमान अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को पत्र लिखकर राष्ट्रपति पद के लिए उनके उत्साहपूर्ण चुनाव अभियान को लेकर बधाई दी और कहा कि आशा का उनका संदेश अनेक लोगों को प्रेरित करता रहेगा।

हैरिस को अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप से हार का सामना करना पड़ा है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि बाइडन प्रशासन के तहत भारत और अमेरिका ने वैश्विक महत्व के मुद्दों पर सहयोग गहरा किया है।

गांधी ने सात नवंबर को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता हमारी मित्रता का मार्गदर्शन करती रहेगी। उपराष्ट्रपति के रूप में, लोगों को एक साथ लाने और साझा आधार खोजने के आपके दृढ़ संकल्प को याद किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’’