नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) कांग्रेस ने संसद में गतिरोध को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कहा कि रहस्य की बात है कि सरकार संसद में कार्यवाही स्थगित होने को रोकने के लिए कुछ कर क्यों नहीं रही है।
अदाणी समूह और संभल की हिंसा से जुडे मामले को लेकर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मोदानी मामले पर संसद का एक और दिन यूं ही समाप्त हो गया। आज भी दोनों ही सदन की कार्यवाही कुछ ही मिनट बाद स्थगित हो गयी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रहस्य की बात है कि सरकार स्थगन को रोकने के लिए कुछ कर क्यों नहीं रही है। इसके विपरीत वह विशेष रूप से मोदानी और मणिपुर, संभल एवं दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन की पार्टियों की आक्रोश को बढ़ावा दे रही है।’’
रमेश ने कहा, ‘‘स्पष्ट रूप से इनमें उनके लिए रक्षात्मक होने और गलती मानने के लिए काफ़ी कुछ है।’’