होप और लुईस के अर्धशतक से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया

WI-vs-ENG-2

ग्रॉस आइलेट (सेंट लूसिया), शाई होप और एविन लुईस के तेजतर्रार अर्धशतक और दोनों के बीच पहले विकेट की शतकीय साझेदारी से वेस्टइंडीज ने रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए शनिवार को यहां चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया।

लुईस ने 31 गेंद में 68 जबकि होप ने 24 गेंद में 54 रन की पारी खेली। दोनों ने सिर्फ 9.1 ओवर में 136 रन की साझेदारी की जिससे वेस्टइंडीज ने 219 रन के लक्ष्य को 19 ओवर में पांच विकेट पर 221 रन बनाकर हासिल कर लिया। लुईस ने सात छक्के और चार चौके मारे जबकि होप ने तीन छक्के और सात चौके जड़े।

वेस्टइंडीज ने 10वें ओवर में लगातार तीन गेंद में लुईस, होप और निकोलस पूरन (00) के विकेट गंवा दिए लेकिन कप्तान रोवमैन पावेल (38) और शेरफेन रदरफोर्ड (29) ने मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित की।

इंग्लैंड ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (55 रन, 35 गेंद, चार छक्के, पांच चौके) और जेकब बेथेल (नाबाद 62 रन, 32 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 218 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।

इस मैच में कुल 32 छक्के लगे जिसमें दोनों टीम ने समान 16 छक्के मारे।

इंग्लैंड की टीम शुरुआती तीन मैच जीतकर पांच मैच की टी20 श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुकी है और फिलहाल श्रृंखला में 3-1 से आगे है।