वीवो ने वाई-सीरीज स्मार्टफोन के लिए सुहाना खान को बनाया ब्रांड एम्बैसडर

sdertyhgfdsadewrdx

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) चीन की स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने बॉलीवुड अभिनेत्री सुहाना खान को वाई-सीरीज के स्मार्टफोन के लिए ब्रांड एम्बैसडर बनाया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने जोया अख्तर निर्देशित फिल्म ‘द आर्चीज’ से 2023 में अपनी बॉलीवुड पारी की शुरुआत की थी।

कंपनी ने बयान में कहा, एक उभरते हुए सितारे के तौर पर सुहाना युवा दर्शकों से अधिक जुड़ी हैं ..इसलिए वह वाई-सीरीज के लिए एक आदर्श विकल्प हैं।

वीवो इंडिया की कॉरपोरेट रणनीति प्रमुख गीताज चानना ने कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं को और अधिक रोमांचक, स्टाइलिश और मूल्यवान अनुभव देने के लिए उनके साथ साझेदारी कर खुश हैं जिससे वाई-सीरीज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सके।’’