एनएसडीएल के एमडी एवं सीईओ बने विजय चंडोक

FTS2E12-speaker-banner

नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (एनएसडीएल) ने वित्तीय बाजार के दिग्गज विजय चंडोक को प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी नियुक्त करने की शुक्रवार को घोषणा की।

एनएसडीएल में शामिल होने से पहले चंडोक आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज में प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। वह आईसीआईसीआई बैंक के निदेशक मंडल में कार्यकारी निदेशक भी रहे हैं।

एनएसडीएल ने बयान में कहा, तीन दशकों से अधिक के अनुभव वाले एक अनुभवी बैंकर तथा वित्तीय बाजार के दिग्गज चंडोक के पास बैंकिंग, वित्तीय सेवा (बीएफएसआई) क्षेत्र में अपार अनुभव है।