उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पांडिचेरी विश्वविद्यालय निकायों में तीन नये सदस्यों को नामित किया

jagdeep-dhankhar-4

नयी दिल्ली,  उपराष्ट्रपति एवं पांडिचेरी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जगदीप धनखड़ ने तीन प्रतिष्ठित शिक्षाविदों को तीन साल की अवधि के लिए विश्वविद्यालय के ‘कोर्ट’ और योजना बोर्ड में नामित किया है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बताया कि स्कूल ऑफ साइंसेज के डीन और गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के रसायन विज्ञान के वरिष्ठ प्रोफेसर एमजी सेतुरमण को पांडिचेरी विश्वविद्यालय के ‘कोर्ट’ के लिए नामित किया गया है।

इसी तरह, प्रोफेसर मालिनी पीएम और डॉ. एन वेंकटेश पलानीचामी को योजना बोर्ड के सदस्य के रूप में नामित किया गया है।

मालिनी पीएम केरल के पथानामथिट्टा स्थित एनएसएस ट्रेनिंग कॉलेज की पूर्व प्रधानाचार्य हैं, जबकि पलानीचामी तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय, कोयंबटूर के डीन हैं।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने कहा, “ये नामांकन अनुभवी शिक्षाविदों और प्रशासकों की नियुक्ति के साथ विश्वविद्यालय के शैक्षणिक एवं प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करने की कुलाधिपति की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।”

उसने कहा, “शैक्षणिक प्रशासन और पाठ्यक्रम विकास में इन तीनों का व्यापक अनुभव विश्वविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।”