नयी दिल्ली, वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 17 प्रतिशत बढ़कर 23.7 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी ने बयान में कहा, स्टेनलेस स्टील पाइप तथा ट्यूब निर्माता व निर्यातक ने एक साल पहले की अवधि में 20.25 करोड़ रुपये का कर पश्चात लाभ दर्ज किया था।
बयान में कहा गया, वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में परिचालन आय करीब 20 प्रतिशत बढ़कर 229 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 191.35 करोड़ रुपये था।
वीनस पाइप्स एंड ट्यूब्स के प्रबंध निदेशक अरुण कोठारी ने कहा, ‘‘ यह मजबूत प्रदर्शन मुख्य रूप से निर्यात बाजार की असाधारण मांग के कारण संभव हुआ है, जिसमें निर्यात राजस्व पिछले वर्ष की तुलना में 2.5 गुना बढ़ गया है। इसे यूरोप, अमेरिका और पश्चिम एशिया बाजारों में हमारे उत्पादों की उच्च मांग से बल मिला है।’’
उन्होंने कहा कि निर्यात अब कंपनी की कुल आय में 33 प्रतिशत का योगदान देता है।