असाधारण परिस्थितियों में हैरिस ने आगे आकर ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया: बाइडन

joe-biden_large_0839_153

वाशिंगटन, सात नवंबर (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने सर्वोच्च पद के लिए हुए चुनाव के दौरान असाधारण परिस्थितियों में ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व करने के लिए बुधवार को उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की सराहना की।

बाइडन ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका ने आज जिन्हें देखा वह, वो कमला हैरिस थीं जिन्हें मैं जानता हूं और जिनकी मैं बहुत प्रशंसा करता हूं। वह एक दमदार सहयोगी हैं, ईमानदार हैं, साहसी हैं तथा गुणवान लोक सेवक रही हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हैरिस ने राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में असाधारण परिस्थितियों में आगे आकर, एक ऐतिहासिक अभियान का नेतृत्व किया।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने पहले भी कहा है कि जब मैं 2020 में राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार बना तो कमला को चुनना मेरा पहला फैसला था। यह मेरा सबसे अच्छा फैसला था। उनकी कहानी अमेरिका की सबसे अच्छी कहानी है। जैसा कि उन्होंने आज स्पष्ट किया, मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह इस कहानी को जारी रखेंगी।’’

बाइडन ने कहा, ‘‘वह उद्देश्य, दृढ़ संकल्प और खुशी के साथ लड़ाई जारी रखेंगी। वह सभी अमेरिकियों के लिए विजेता बनी रहेंगी। इन सबसे बढ़कर, वह एक ऐसी नेता बनी रहेंगी, जिसे हमारे बच्चे आने वाली पीढ़ियों तक देखेंगे क्योंकि वह अमेरिका के स्वर्णिम भविष्य पर अपनी मुहर लगाती हैं।’’