ब्रिटेन: भारतीय मूल के सांसद पर्यावरण नीति पर वैचारिक आदान-प्रदान के लिए दिल्ली की यात्रा करेंगे

india-uk-begin-talks-on-recognising-and-mapping-skill-gaps

लंदन, वेल्स से निर्वाचित होकर ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में पहुंचने के बाद सांसद कनिष्क नारायण पर्यावरण नीति पर द्विपक्षीय आदान-प्रदान के लिए संसदीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में इस सप्ताहांत दिल्ली की अपनी पहली यात्रा पर जाएंगे।

वह वेल्स से भारतीय मूल के पहले संसद सदस्य हैं।

बिहार में जन्मे नारायण के साथ भारत दौरे पर लेबर पार्टी के अन्य सांसद भी होंगे। वह अकसर परिवार के साथ भारत जाते रहते हैं।

नारायण ने यात्रा से पहले एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं इस यात्रा को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित हूं। इस यात्रा के दौरान पर्यावरण नीति पर भारत में सहकर्मियों और समकक्षों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह से भारत के साथ मेरा रिश्ता बड़ा गहरा है। यह यात्रा विशेष रूप से पर्यावरण नीति पर द्विपक्षीय आदान-प्रदान, सम्मेलनों में भाग लेने और पर्यावरण नीति के मामलों पर व्यापक समुदाय से बात करने पर केंद्रित है।’’