ट्रंप ने वित्तीय सेवा कंपनी के सीईओ को वाणिज्य मंत्री नामित किया

1731662291-4932

वाशिंगटन, 20 नवंबर (भाषा) अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक शीर्ष वित्तीय सेवा कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) को अपना वाणिज्य मंत्री और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि नामित किया।

आम तौर पर ऐसा कम ही होता है कि दोनों पद एक ही व्यक्ति को दिए गए हों।

ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि कैंटर फिट्ज़गेराल्ड के चेयरमैन और सीईओ हॉवर्ड लुटनिक मेरे प्रशासन में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री के रूप में शामिल होंगे।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘ वे हमारे शुल्क और व्यापार एजेंडे का नेतृत्व करेंगे, साथ ही अमेरिकी ट्रेड रीप्रेंजेंटेटिव कार्यालय की अतिरिक्त प्रत्यक्ष जिम्मेदारी भी संभालेंगे।’’