टेनिस अंपायर को अपशब्द कहने पर टियाफो पर जुर्माना

dertrgfdcxsw

तूरिन, 15 नवंबर (एपी) अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल खेलने वाले फ्रांसिस टियाफो पर पिछले महीने शंघाई मास्टर्स के दौरान एक मैच हारने के बाद चेयर अंपायर को लगातार अपशब्द कहने के कारण 120000 डॉलर जुर्माना लगाया गया है लेकिन वह प्रतिबंध से बच गए ।

एटीपी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी दंड समिति ने टियाफो पर 120000 डॉलर जुर्माना लगाने का फैसला किया है ।

शंघाई में तीसरे दौर में 61वीं रैंकिंग वाले रोमन साफिउलिन से हारने के बाद टियाफो ने मैच अधिकारी जिम्मी पिनोरगोट को अपशब्द कहे थे । बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर माफी मांग ली थी ।