भारत के साथ नए साल में एफटीए पर नए सिरे से बातचीत होगी: प्रधानमंत्री स्टॉर्मर

sdfgfdsa

लंदन, 19 नवंबर (भाषा) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर ने नए साल में भारत के साथ व्यापार वार्ता फिर से शुरू करने की घोषणा की है।

ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर अपने भारतीय समकक्ष नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद उन्होंने यह घोषणा की।

स्टॉर्मर और मोदी की बैठक के बाद ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ (ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का आधिकारिक कार्यालय एवं आवास) ने कहा कि उनका देश भारत के साथ एक नई रणनीतिक साझेदारी की कोशिश करेगा, जिसमें व्यापार समझौते के साथ-साथ सुरक्षा, शिक्षा, प्रौद्योगिकी तथा जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करना शामिल होगा।

स्टॉर्मर के प्रवक्ता ने कहा कि ब्रिटेन विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक भारत के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत करने के लिए प्रतिबद्ध है।

‘10 डाउनिंग स्ट्रीट’ द्वारा जारी बयान में द्विपक्षीय बैठक के बाद स्टॉर्मर के हवाले से कहा गया, ‘‘ भारत के साथ एक नया व्यापार समझौता ब्रिटेन में नौकरियों तथा समृद्धि को बढ़ावा देगा। यह हमारे देश में वृद्धि और अवसर प्रदान करने के हमारे अभियान को एक कदम और आगे बढ़ाएगा।’’

मोदी ने सोशल मीडिया पर इस बातचीत को ‘‘ अत्यंत सार्थक’’ बताया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ भारत के लिए ब्रिटेन के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। आने वाले वर्षों में हम प्रौद्योगिकी, हरित ऊर्जा, सुरक्षा, नवाचार व प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम व्यापार के साथ-साथ सांस्कृतिक संबंधों को भी मजबूत करना चाहते हैं।’’

भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि द्विपक्षीय बैठक ने ‘‘ भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को नई गति दी है।’’

विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी दी, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रियो डी जेनेरियो (ब्राजील का शहर) में जी-20 ब्राजील शिखर सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर से मुलाकात की। नेताओं ने भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने संतुलित तथा पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की आवश्यकता को भी स्वीकार किया।’’

भारत और ब्रिटेन जनवरी 2022 से मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर बातचीत कर रहे हैं। इस साल की शुरुआत में दोनों देशों में आम चुनावों के दौरान बातचीत रुक गई थी।

नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, जून तक 12 महीनों में द्विपक्षीय व्यापार संबंध 42 अरब पाउंड था। एफटीए से इस आंकड़े में उल्लेखनीय वृद्धि होने की उम्मीद है।