आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति की दुनिया ने सराहना की: अमित शाह

Amit-Shah-3_V_jpg--1280x720-4g

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुंबई आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आतंकवाद को ‘‘कतई बर्दाश्त नहीं करने’’ की नीति की पूरी दुनिया ने सराहना की है और भारत आतंकवाद विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है।

शाह ने कहा कि कायर आतंकवादियों ने 2008 में आज ही के दिन मुंबई में निर्दोष लोगों की हत्या करके मानवता को शर्मसार किया था।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ‘मुंबईटैररअटैक’ ‘हैशटैग’ के साथ लिखा, ‘‘मैं 26/11 के मुंबई हमलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त होने वाले जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं और अपना जीवन गंवाने वाले लोगों को नमन करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि आतंकवाद समूची मानव सभ्यता के लिए कलंक है और इसे कतई बर्दाश्त नहीं करने की मोदी सरकार की नीति को पूरे विश्व ने सराहा है तथा आज भारत आतंक विरोधी पहलों में विश्व में अग्रणी बन गया है।

पाकिस्तान से आये 10 आतंकवादियों ने 26 नवंबर 2008 को मुंबई में भारत में अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला किया था जिसमें 166 लोग मारे गये थे।