‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों ने संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर चर्चा की

capture170

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के नेताओं ने संसद के शीतकालीन सत्र में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति पर बुधवार को चर्चा की।

सूत्रों का कहना है कि इन दलों ने अदाणी समूह से जुड़े मामले, उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसा, मणिपुर में हिंसा तथा कुछ अन्य मुद्दों को दोनों सदनों में उठाने का फैसला किया।

विपक्षी सदस्य दोनों सदनों में एक या दो दिनों के लिए संविधान पर चर्चा भी चाहते हैं।

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कार्यालय में हुई ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों की बैठक में, खरगे के अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत तथा कई अन्य नेता शामिल हुए।

विपक्षी दलों ने संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को भी अदाणी और संभल मामलों को उठाने का प्रयास किया था, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई थी।

कांग्रेस और सहयोगी दल अदाणी समूह के मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग कर रहे हैं।