तेलंगाना के ग्रामीणों ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मनाया जश्न

2024 US elections: Donald Trump

हैदराबाद,  अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर तेलंगाना के जनगांव जिले में ग्रामीणों के एक समूह ने जश्न मनाया और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

ट्रंप के बड़े प्रशंसक रहे दिवंगत बुसा कृष्णा ने कोने गांव में अपने घर पर उनकी प्रतिमा स्थापित की थी। एक ग्रामीण ने बताया कि बुधवार शाम मनाए गए इस जश्न में कृष्णा के मित्र और गांव के अन्य निवासी भी शामिल हुए।

अक्टूबर 2020 में कृष्णा का निधन हो गया था। वह ट्रंप के इतने बड़े प्रशंसक थे कि वह ट्रंप की ‘‘पूजा’’ तक करते थे और अपने घर में उनकी प्रतिमा स्थापित की हुई थी।

कृष्णा को याद करते हुए उनके मित्रों और अन्य ग्रामीणों ने ट्रंप को उनकी जीत पर बधाई दी और ‘‘जय ट्रंप’’ जैसे नारे लगाए।