नोएडा हवाई अड्डे को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति को टाटा पावर करेगी 550 करोड़ रुपये का निवेश

Untitled-5

नयी दिल्ली,  टाटा पावर नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनआईए) को स्वच्छ ऊर्जा की आपूर्ति के लिए सौर और पवन ऊर्जा क्षमताओं और संबंधित बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने बयान में यह जानकारी दी है।

टाटा पावर ने उत्तर प्रदेश में बन रही नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परियोजना के साथ दो बिजली खरीद समझौतों (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, “टाटा पावर ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईए) के साथ नवीकरणीय ऊर्जा एकीकरण के लिए रणनीतिक साझेदारी की है। टाटा पावर सौर और पवन ऊर्जा आपूर्ति तथा स्मार्ट ऊर्जा अवसंरचना के विकास में 550 करोड़ रुपये (6.6 करोड़ डॉलर) का निवेश करेगी।”

इस व्यवस्था के तहत, टाटा पावर की इकाई टाटा पावर ट्रेडिंग कंपनी लिमिटेड (टीपीटीसीएल) टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) की सुरक्षित परिसंपत्तियों के साथ हवाई अड्डे को 10.8 मेगावाट पवन ऊर्जा की आपूर्ति करेगी।

टीपीआरईएल, हवाई अड्डे की समग्र ऊर्जा आवश्यकताओं में योगदान देने के लिए 13 मेगावाट की ऑनसाइट सौर ऊर्जा क्षमता का विकास, संचालन और रखरखाव भी करेगी।

टाटा पावर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक प्रवीर सिन्हा ने कहा, “यह सहयोग शुद्ध शून्य हवाई अड्डा के विकास में सहायता करेगा, लाखों भारतीयों की ज़रूरतों को पूरा करेगा और देश को हरित भविष्य की ओर ले जाएगा।”

नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण में एक हवाई पट्टी और एक टर्मिनल होगा, जिसकी क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की आवाजाही को संभालने की होगी।

पूरी तरह तैयार होने पर हवाई अड्डे की सालाना क्षमता सात करोड़ यात्रियों की होगी।