नयी दिल्ली, टाटा मोटर्स को उम्मीद है कि साल के अंत में आने वाली मांग के चलते चालू तिमाही में यात्री वाहनों (पीवी) की खुदरा बिक्री में तेजी जारी रहेगी। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वाहन उद्योग के निकाय फाडा के मुताबिक त्योहारी मांग के कारण अक्टूबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में सालाना आधार पर 32 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 4,83,159 इकाई पर पहुंच गई।
इस साल 42 दिनों की त्योहारी अवधि के दौरान इस खंड में सालाना आधार पर सात फीसदी की वृद्धि हुई और यह 6,03,009 इकाई रही।
सितंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री में 19 फीसदी की गिरावट देखी गई और यह 2,75,681 इकाई रह गई।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर छह फीसदी की गिरावट हुई।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंधन निदेशक शैलेश चंद्रा ने विश्लेषकों से बातचीत में कहा, ”तीसरी तिमाही में हमें उम्मीद है कि त्योहारों और साल के अंत में मांग के कारण खुदरा बिक्री मजबूत रहेगी। उद्योग की थोक बिक्री खुदरा बिक्री से कम हो सकती है, ताकि नए वर्ष से पहले इन्वेंट्री को कम किया जा सके।”
उन्होंने कहा कि कंपनी नये मॉडल पेश करके खुदरा बिक्री बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी, जिसे विपणन अभियानों का भी समर्थन मिलेगा।
टाटा मोटर्स अगले दो वर्षों में हैरियर ईवी और सिएरा ईवी सहित विभिन्न मॉडल पेश करने की योजना बना रही है।
चंद्रा ने कहा कि अक्टूबर में मजबूत खुदरा बिक्री के चलते कंपनी के ज्यादातर डीलरों के लिए इन्वेंट्री को 30 दिनों से भी कम करने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि इन्वेंट्री कम होने से डीलरों के लिए वित्तीय लागत में काफी कमी आई होगी।
चंद्रा ने कहा कि कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को मुख्यधारा में लाने के लिए अपने प्रयासों को जारी रखेगी।