लखनऊ, 27 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीय पीवी सिंधू और लक्ष्य सेन ने बुधवार को यहां सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट में सीधे गेम में जीत से क्रमश: महिला और पुरुष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने उभरती हुई शटलर अनमोल खरब को 21-17, 21-15 से जबकि 2021 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने मलेशिया के क्वालीफायर शोलेह ऐदिल को 21-12, 21-12 से मात दी।
दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर ही सिंधू का सामना हमवतन इरा शर्मा से होगा जिन्होंने दीपशिखा सिंह को शुरूआती मैच में 21-13, 21-19 से हराया।
लक्ष्य का सामना रवि और इस्राइल के दानिल डुबोवेंको के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
सिंधू ने जीत के बाद कहा, ‘‘मैं दो साल बाद यहां वापसी करके खुश हूं। मैं चोट के कारण पिछले साल नहीं खेल सकी थी लेकिन फिर से घरेलू सरजमीं पर खेलना अच्छा लग रहा है। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं पहली बार अनमोल के खिलाफ खेल रही थी और उसने अच्छा खेल दिखाया। हम दोनों साथ में एशियाई टीम चैम्पियनशिप में खेल चुके हैं इसलिये मुझे भरोसा था। यह मेरा पहला मैच था और मैंने कुछ गलतियां कीं लेकिन मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। ’’
2022 राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन लक्ष्य ने कहा, ‘‘घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा अच्छा होता है। मैं यहां पहले भी खेल चुका हूं लेकिन इस समय मेरा ध्यान अगले मैच पर लगा है। मेरा लक्ष्य बीडब्ल्यूएफ टूर्नामेंट और विश्व चैम्पियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करने का है। ’’
पुरुष एकल में तीसरे वरीय किरण जॉर्ज, आठवे वरीय आयुष शेट्टी और मेराबा लुवांग मेसनाम भी दूसरे दौर में पहुंच गये।
महिला एकल में दूसरी वरीय मालविका बंसोड, पांचवीं वरीय अनुपमा उपाध्याय, ईशारानी बरूआ, देविका सिहाग, उन्नति हुड्डा, तस्नीम मीर और श्रियांशी वालिशेट्टी भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहीं।
मालविका ने विक्टोरिया दबाक्सिंका को 21-16, 21-7 से जबकि अनुपमा ने अजरबेजान की केशा फातिमा अजाहरा को 19-21, 22-20, 21-15 से पराजित किया। वहीं उन्नति ने थाईलैंड की थामोनवान निथिटिकराई को 21-12, 21-16 से हराया।
पुरुष एकल में किरण जॉर्ज ने आलाम मिश्रा को 21-12, 23-21 से, आयुश शेट्टी ने रघु मारिस्वामी को 21-18, 15-21, 21-16 से और मेराबा लुवांग मेसनाम ने थाईलैंड के सरन जमस्री को 14-21, 21-19, 21-10 से शिकस्त दी।