सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया की बिक्री अक्टूबर में 19 प्रतिशत बढ़कर 1,20,055 इकाई

9Nvh6D6qGTXAvktmZSroVyI4EDL9O6

मुंबई,  जापानी दोपहिया वाहन विनिर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल की भारत में वाहनों की बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 1,20,055 इकाई हो गई।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमपीआईएल) ने मंगलवार को बताया, घरेलू बिक्री पिछले महीने सालाना आधार पर 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ सर्वाधिक 1,04,940 इकाई रही, जबकि अक्टूबर 2023 में यह 84,302 इकाई थी।

कंपनी ने कहा, निर्यात समीक्षाधीन महीने में सात प्रतिशत घटकर 15,115 इकाई रह गया, जो पिछले साल इसी महीने में 16,205 इकाई था।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के प्रबंध निदेशक केनिची मेडा ने कहा, ‘‘ बिक्री का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना सुजुकी में हम सभी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।’’