‘क्लास’ (2023) की ‘बिगड़ैल ड्रगिस्ट सुहानी’, अंजलि शिवारमन

xr:d:DAFfCXDz4Lo:9,j:2054409614,t:23040312

वेब सीरीज ‘क्लास’ (2023) फेम एक्‍ट्रेस अंजलि शिवारमन की यह सीरीज, सुपरहिट स्पेनिश सीरीज़ ‘इलीट’ पर बेस्‍ड थी। इसे ऑडियंस का जमकर प्यार और प्रशंसा मिली।

वर्ग असमानता, भ्रष्टाचार, जातिवाद और घृणा जैसे संवेदनशील विषयों को दर्शाती वेब सीरीज ‘क्लास’ (2023) में अंजलि शिवारमन एक बिगड़ैल ड्रगिस्ट सुहानी के किरदार में नजर आईं थी।    

इस सीरीज में अंजलि शिवरामन ने जिस तरह और जिस अंदाज में दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, वह लाजवाब था।

अंजलि शिवरामन का जन्म 17 अक्टूबर 1994 को बेंगलुरु  में हुआ। वह लोकप्रिय भारतीय गायिका चित्रा अय्यर और जाने माने भारतीय वायु सेना पायलट विनोद शिवरामन की बेटी हैं। 8 साल पहले एक्‍ट्रेस बनने का ख्‍वाब दिल में संजाए हुए अंजलि, बेंगलुरु से मुंबई आई थी।

महज 15 से 20 सैकंड तक, टेलीविज़न पर दिखाए जाने वाले एड से अपनी शुरुआत करने के बाद, अंजलि ने तरुण तहिलियानी और सब्यसाची जैसे डिजाइनरों के लिए मॉडलिंग और नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘क्लास’ (2023) में मुख्य भूमिका निभाते हुए पहचान हासिल की।  

बहुमुखी प्रतिभा की धनी अंजलि अब तक, कई ऐड और प्रिंट विज्ञापनों में नजर आ चुकी हैं। वेब सीरीज ‘क्लास’ (2023) के पहले अंजलि को 7 एपीसोड वाली वेब सीरीज ‘पीएम सेल्‍फीवाली’ (2018) में मीरा और नेटफ्लिक्स की शॉर्ट फिल्म ‘कोबाल्ट ब्लू’ (2022) में ‘जेनी’ के मुख्‍य किरदार में  देखा गया था ।

अंजलि एक एक्‍ट्रेस  होने के साथ-साथ गायिका और मॉडल भी है।  वेब सीरीज ‘क्लास’ (2023) में मिली लोकप्रियता के बाद अब अंजलि के पास तमाम ऑफर आने की शुरूआत हो चुकी है। उम्‍मीद की जा रही है कि वह कुछ वेब सीरीज और हिंदी फिल्‍मों में भी नजर आ सकती हैं।