शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरा, सेंसेक्स 694 अंक चढ़ा

0

मुंबई, पांच नवंबर (भाषा) अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले वैश्विक शेयर बाजारों में मजबूत रुख के बीच बैंकिंग, इस्पात और पेट्रोलियम तथा गैस शेयरों में जोरदार लिवाली से स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबरकर बढ़त के साथ बंद हुआ।

इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 694.39 अंक उछलकर 79,476.63 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह 740.89 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 79,523.13 अंक पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 217.95 अंक चढ़कर 24,213.30 अंक पर बंद हुआ।

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से पहले निवेशकों के सतर्क रुख के कारण शेयर बाजार कमजोर रुख के साथ खुले और पहले आधे सत्र में नकारात्मक रुझान के साथ सीमित दायरे में कारोबार हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 78,296.70 अंक के निचले स्तर पर तथा निफ्टी 23,842.75 अंक के निचले स्तर पर पहुंच गया।

हालांकि, दोपहर के सत्र में खरीदारी आने से सूचकांकों को नुकसान से उबरने में मदद मिली और ये बढ़त के साथ बंद हुए।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (अनुसंधान) प्रशांत तापसे ने कहा, ‘बाजार बंद होने के आसपास उल्लेखनीय सुधार देखा गया, जब बैंकिंग शेयरों में मूल्य आधारित खरीदारी के साथ-साथ धातु और तेल एवं गैस शेयरों में बढ़त से बाजार में तेजी आई।’

उन्होंने कहा, ‘अमेरिकी चुनाव के नतीजों से पहले एशियाई और यूरोपीय सूचकांकों में सकारात्मक धारणा ने स्थानीय व्यापारियों का विश्वास बढ़ाया, हालांकि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व द्वारा आगे ब्याज दरों में कटौती और कॉरपोरेट आय में कमी के कारण मध्यम अवधि का दृष्टिकोण अभी भी धुंधला दिख रहा है।’

सेंसेक्स के शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील में करीब पांच प्रतिशत और टाटा स्टील में करीब चार प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और अल्ट्राटेक सीमेंट बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।

दूसरी ओर अदाणी पोर्ट्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और एशियन पेंट्स के शेयरों में गिरावट हुई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘घरेलू बाजार में तेज सुधार हुआ और दूसरी तिमाही के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पूर्वानुमान में संभावित गिरावट और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता के बीच पिछले दिन के अधिकांश नुकसान की भरपाई हो गई।’

नायर ने कहा कि हालांकि, घरेलू विनिर्माण गतिविधि के आंकड़ों में हालिया उछाल और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में खपत में अपेक्षित सुधार से बाजार की धारणा को समर्थन मिलने की उम्मीद है।

बीएसई मिडकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत और स्मॉलकैप सूचकांक 0.41 प्रतिशत चढ़ा।

एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुए। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा।

यूरोप के अधिकांश बाजार दोपहर के सत्र में बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे। सोमवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए।

इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.60 प्रतिशत बढ़कर 75.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को 4,329.79 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *