सपा के पीडीए का मतलब दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’, अखिलेश इसके सीईओ : आदित्यनाथ

0

आम्बेडकरनगर/प्रयागराज, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक) की नई परिभाषा देते हुए इसे दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ करार दिया और कहा कि दुर्दांत अपराधी, माफिया और दुष्कर्मी पैदा करने वाले इस ‘प्रोडक्शन हाउस’ के ‘सीईओ’ अखिलेश यादव और ‘ट्रेनर’ शिवपाल यादव हैं।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने साल 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीडीए का नारा दिया था। पार्टी ने पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग को सम्बोधित इस नारे का इस्तेमाल इस साल सम्पन्न संसदीय चुनाव में भी किया था और उसने लोकसभा चुनाव में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 37 सीटें जीती थीं।

आदित्यनाथ ने आम्बेडकर नगर जिले की कटेहरी विधानसभा सीट पर आगामी 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के सिलसिले में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”सपा पीडीए की बात करती है… लेकिन आपको बता दें कि उनका पीडीए क्या है। यह दंगाइयों और अपराधियों का ‘प्रोडक्शन हाउस’ है। मैं आपको यह नई परिभाषा दे रहा हूं।”

उन्होंने कहा, “यहां (प्रोडक्शन हाउस) हर दुर्दांत अपराधी, हर दुर्दांत माफिया, हर दुर्दांत दुष्कर्मी पैदा होता है। इसके सीईओ (मुख्य अधिशासी) अखिलेश यादव हैं। इनके ‘ट्रेनर’ (प्रशिक्षक) शिवपाल यादव हैं।”

आदित्यनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा, ”किसी भी बड़े अपराधी, माफिया या दंगाई को याद करें… वे सपा के प्रोडक्शन हाउस से निकले हैं।”

वहीं, प्रयागराज के फूलपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले कोटवा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ ने कहा, “उत्तर प्रदेश का कोई ऐसा अपराधी नहीं, कोई ऐसा माफिया नहीं जो समाजवादी पार्टी का शागिर्द (शिष्य) ना रहा हो।”

उन्होंने आरोप लगाया, “चाहे प्रयागराज का अतीक अहमद रहा हो, गाजीपुर का मुख्तार अंसारी रहा हो, आम्बेडकर नगर का खान मुबारक रहा हो.. ये सभी के सभी समाजवादी पार्टी के ‘प्रोडक्शन हाउस’ की उपज थे। ये सभी अपराध के लिए समाजवादी पार्टी के ‘बिजनेस पार्टनर’ (कारोबारी साझेदार) थे।”

मुख्यमंत्री ने सपा के समाजवाद पर प्रहार करते हुए कहा, “आजादी के बाद समाजवादी आंदोलन, मूल्यों और आदर्शों के लिए प्रारंभ हुआ था। जय प्रकाश नारायण, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया, आचार्य नरेंद्र देव, चंद्रशेखर जी, जनेश्वर मिश्र जी, मोहन सिंह जी जैसे स्वनाम धन्य लोग इस आंदोलन से जुड़े थे।”

उन्होंने कहा, “ये आज की समाजवादी पार्टी माफिया और अपराधियों का जमावड़ा भर रह गई है। इसीलिए प्रदेश में एक नारा निकल पड़ है, देख ‘सपाई, बिटिया घबराई।’ यही अयोध्या में हुआ, यही कन्नौज में हुआ। यही लखनऊ में हुआ और यही हरदोई में इन लोगों (सपा) ने किया।”

उन्होंने कहा, “इसी तरह, राजू पाल की हत्या करने वाला व्यक्ति इसी समाजवादी पार्टी का ‘शागिर्द’ (शिष्य) बनकर प्रयागराज को बदनाम करता था। इसलिए मैं इस पार्टी को ‘प्रोडक्शन हाउस’ कहता हूं जहां दुर्दांत माफिया पैदा होते हैं, यहां से आगे बढ़ते हैं.. पनपते हैं। इन लोगों ने अच्छे-अच्छे ‘ट्रेनर’ वहां रखे हैं।”

वहीं आम्बेडकर नगर में मुख्यमंत्री ने कहा, ”जब ‘डबल इंजन’ की सरकार बनी और उन्होंने उसे अपना असली चेहरा दिखाया, तो उनके राम नाम सत्य में देर नहीं हुई।”

उन्होंने कहा कि भाजपा वंशवादी या जातिवादी राजनीति नहीं करती है बल्कि वह महान हस्तियों का सम्मान करती है।

मुख्यमंत्री ने फूलपुर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार दीपक पटेल और कटेहरी से पार्टी प्रत्याशी धर्मराज निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि विकास, सुरक्षा और विरासत की गारंटी तो भाजपा दे ही रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *