खराब मौसम के बीच दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता के लिए विशेष सुरक्षा उपाय लागू

0

नयी दिल्ली,  खराब मौसम के कारण बृहस्पतिवार की सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर विमानों के परिचालन के लिए कम दृश्यता वाले विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए गए।

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (आईजीआईए) देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है और यहां प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानों का आवागमन होता है।

‘दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डीआईएएल)’ ने सुबह सात बजे सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “दिल्ली हवाई अड्डे पर कम दृश्यता की स्थिति में उपयोगी विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं। सभी उड़ानों का संचालन वर्तमान में सामान्य हैं।”

डीआईएएल ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करें।

इंडिगो एयरलाइन ने कल देर रात दो बजकर 37 मिनट पर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि आज सुबह कोहरे के कारण अमृतसर, वाराणसी और दिल्ली आने-जाने वाली उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं।

बुधवार को कम दृश्यता के कारण कम से कम 10 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया तथा कई उड़ानें विलंबित हुई थीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *