गायक राहुल वैद्य ने मुंबई में नौ करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा: स्क्वायर यार्ड्स

4144534-untitled-1-copy

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) गायक राहुल कृष्ण वैद्य ने मुंबई में नौ करोड़ रुपये का एक अपार्टमेंट खरीदा है।

संपत्ति सलाहकार कंपनी स्क्वायर यार्ड्स ने बुधवार को बयान में कहा, ‘‘इंडियन आइडल के पहले सीजन के उपविजेता राहुल कृष्ण वैद्य ने हाल ही में मुंबई में नौ करोड़ रुपये की आवासीय संपत्ति खरीदी है।’’

सलाहकार ने बताया कि उसने पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा की है। यह अपार्टमेंट डीएलएच सिग्नेचर में स्थित है, जो डीएलएच समूह की एक प्रीमियम परियोजना है।

स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, वैद्य द्वारा खरीदा गया अपार्टमेंट करीब 3,110 वर्ग फुट (लगभग 288.92 वर्ग मीटर) के ‘कारपेट एरिया’ और 317.93 वर्ग मीटर (लगभग 3,422 वर्ग फुट) के निर्मित क्षेत्र में फैला हुआ है।

बयान के अनुसार, अक्टूबर, 2024 में यह सौदा संपन्न हुआ। इस लेनदेन में 56.37 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क लगा।