नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सिग्नेचर ग्लोबल लिमिटेड के चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि गुरुग्राम संपत्ति बाजार में मजबूत आवासीय मांग के मद्देनजर कंपनी 10,000 करोड़ रुपये के बिक्री बुकिंग लक्ष्य को पार कर सकती है।
अग्रवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ साक्षात्कार में बताया कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में 5,900 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग हासिल की है।
उन्होंने कहा, ‘‘ हमने चालू वित्त वर्ष के लिए 10,000 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग अनुमान लगाया है। हम इतना बड़ा लक्ष्य रखने वाले सूचीबद्ध कुछ ही रियल एस्टेट डेवलपर में से हैं।’’
पहले छह महीनों में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ हमें अपने वार्षिक लक्ष्य से अधिक प्राप्त करने की पूरी उम्मीद है।’’
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही (अक्टूबर 2024 से मार्च 2025) के लिए कई बड़ी परियोजनाएं प्रक्रियाधीन हैं। नई और मौजूदा परियोजनाओं की के दम पर लक्ष्य को आसानी से हासिल करने में मदद मिलेगी।
वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-सितंबर अवधि में सिग्नेचर ग्लोबल की बिक्री बुकिंग तीन गुना होकर 5,900 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,860 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 7,270 करोड़ रुपये की बिक्री बुकिंग दर्ज की थी।
सिग्नेचर ग्लोबल की गुरुग्राम बाजार में अच्छी उपस्थिति है।
अग्रवाल ने कहा कि कंपनी गुरुग्राम बाजार में जमीन खरीदने के प्रस्तावों पर गौर करने के साथ वे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे संपत्ति बाजारों में प्रवेश करने की भी संभावना तलाश रहे हैं।
कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही में 4.15 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया था, जबकि पिछले वर्ष समान अवधि में उसे 19.92 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।
इस अवधि में कुल आय भी सालाना आधार पर 121.16 करोड़ रुपये से बढ़कर 777.42 करोड़ रुपये हो गई।