अदाणी की सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट, एजीईएल 7.05 प्रतिशत लुढ़का

Adani-share

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) अदाणी समूह की सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई।

शेयर बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप बीएसई पर अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) का शेयर 7.05 प्रतिशत लुढ़ककर 899.40 रुपये पर आ गया।

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 4.78 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,149.80 रुपये और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का शेयर 3.79 प्रतिशत गिरावट के साथ 601.15 रुपये पर आ गया। अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के शेयर में 3.50 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स में 3.23 प्रतिशत , अदाणी विल्मर में 2.44 प्रतिशत, अंबुजा सीमेंट्स में 2.30 प्रतिशत, अदाणी पावर में 2.04 प्रतिशत, सांघी इंडस्ट्रीज में 1.91 प्रतिशत, एसीसी में 1.37 प्रतिशत और एनडीटीवी में 0.09 प्रतिशत में गिरावट आई।

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 105.79 अंक या 0.13 प्रतिशत गिरकर 80,004.06 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 27.40 अंक या 0.11 प्रतिशत गिरकर 24,194.50 अंक पर बंद हुआ।