चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स 423 अंक लुढ़का, अदाणी की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट

d6182a1acd107c2dc8b0367a8d5b9a9f

मुंबई, 21 नवंबर (भाषा) स्थानीय शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को गिरावट रही और बीएसई सेंसेक्स 423 अंक लुढ़क गया। उद्योगपति गौतम अदाणी पर अमेरिका में रिश्वत देने और धोखाधड़ी के आरोपों के बीच समूह की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट दर्ज हुई। इससे भी स्थानीय बाजार प्रभावित हुआ।

इसके अलावा, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और एशियाई तथा यूरोप के शेयर बाजारों में कमजोर रुख से भी धारणा प्रभावित हुई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 422.59 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,155.79 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 775.65 अंक तक लुढ़क गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 168.60 अंक यानी 0.72 प्रतिशत टूटकर 23,349.90 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में अदाणी पोर्ट 13 प्रतिशत नीचे आया। गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने भारत में सौर बिजली अनुबंध हासिल करने के लिए अनुकूल शर्तों के बदले भारतीय अधिकारियों को 25 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है।

इन खबरों के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है। अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी एनर्जी सोल्यूशंस, अदाणी पोर्ट्स और अदाणी ग्रीन एनर्जी में करीब 23 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

इसके अलावा, भारतीय स्टेट बैंक, एनटीपीसी, आईटीसी, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस और बजाज फिनर्स भी प्रमुख रूप से नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को 3,411.73 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

घरेलू शेयर बाजार महाराष्ट्र में चुनाव के कारण बुधवार को बंद था।

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट लाभ में रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.13 प्रतिशत उछलकर 73.71 डॉलर प्रति बैरल रहा।

बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को 239.37 अंक चढ़ा था जबकि एनएसई निफ्टी में 64.70 अंक की तेजी रही थी।