निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्य है राजस्थान: राठौड़

0

जयपुर,  राजस्थान के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान निवेश के लिए सबसे अनुकूल राज्य है और सरकार निवेशकों को सभी सुविधाएं देने के लिए संकल्पबद्ध है।

वे ‘राइजिंग राजस्थान- वैश्विक निवेश सम्मेलन’ के संदर्भ में ‘आईटी और स्टार्टअप प्री-समिट’ को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपने पहले ही साल में ‘राइजिंग राजस्थान- वैश्विक निवेश सम्मेलन’ कर रही है। ‘राज्य सरकार का संकल्प है कि कंपनियों के साथ सिर्फ समझौते (एमओयू) नहीं किए जाएंगे बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर राज्य का विकास सुनिश्चित किया जाएगा।’

आधिकारिक बयान के अनुसार, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय उद्योग परिसंघ के तत्वावधान में आयोजित हुए इस ‘प्री-समिट’ में प्रौद्योगिकी एवं नवाचार के क्षेत्र में 43 कंपनियों के साथ 6052 करोड़ के निवेश करार (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

इसके साथ ही ‘डिजिटल राजस्थान यात्रा’ को झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

राठौड़ ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है और इसमें निवेश की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले 10 साल में भारत की छवि काफी बेहतर हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *