राहुल गांधी आज हैदराबाद में जाति जनगणना बैठक में हिस्सा लेंगे

4140213-100-696x417

हैदराबाद,कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पार्टी की तेलंगाना इकाई द्वारा जाति जनगणना के विषय पर आयोजित एक बैठक में हिस्सा लेंगे। यह बैठक राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए जाति सर्वेक्षण को लेकर आयोजित की जा रही है।

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) को दिए गए यात्रा कार्यक्रम के अनुसार, गांधी उत्तर प्रदेश के फुरसतगंज हवाई अड्डे से विशेष विमान से शाम चार बजकर 45 मिनट पर यहां पहुंचेंगे।

टीपीसीसी के सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि लोकसभा में विपक्ष के नेता सीधे यहां बोवेनपल्ली स्थित गांधीवादी विचारधारा केंद्र पहुंचेंगे और शाम साढ़े छह बजे तक जाति जनगणना पर राज्यस्तरीय परामर्श में हिस्सा लेंगे।

बाद में, वह विमान से राष्ट्रीय राजधानी लौट जाएंगे।

टीपीसीसी अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़ के अनुसार, प्रदेश इकाई जाति सर्वेक्षण पर हितधारकों से सुझाव लेने के लिए बैठक आयोजित करेगी।

राज्य सरकार ने पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी द्वारा किए गए वादे के अनुसार व्यापक सामाजिक, शैक्षिक, आर्थिक, रोजगार, राजनीतिक और जातिगत सर्वेक्षण कराने की कवायद शुरू की है। सर्वेक्षण बुधवार को शुरू होगा।