नागपुर, छह नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को नागपुर में ‘दीक्षाभूमि’ पहुंचे और उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
आंबेडकर ने अपने हजारों अनुयायियों, मुख्य रूप से दलितों के साथ 14 अक्टूबर 1956 को दीक्षाभूमि पर बौद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था।
आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद गांधी ने आगंतुक पुस्तिका में एक संदेश भी लिखा।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष गांधी बुधवार को शहर के रेशिमबाग स्थित सुरेश भट्ट हॉल में आयोजित ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित करने के लिए यहां थे। यह स्थल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर के निकट तथा महल क्षेत्र में आरएसएस मुख्यालय से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है।
इससे पहले दिन में भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने आरोप लगाया कि गांधी डॉ. आंबेडकर की विचारधारा के विरोधी हैं और संविधान की रक्षा का ‘‘नाटक’’ करते हैं।