पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने बरनाला विधानसभा सीट जीती

2024_11image_11_26_591868802kaladhilloncongresscan

चंडीगढ़, 23 नवंबर (भाषा) कांग्रेस उम्मीदवार कुलदीप सिंह ढिल्लों ने आम आदमी पार्टी (आप) के हरिंदर सिंह धालीवाल को 2,157 मतों के अंतर से हराकर बरनाला विधानसभा सीट जीत ली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बहुकोणीय मुकाबले में ढिल्लों को 28,254 वोट मिले, जबकि धालीवाल को 26,097 वोट मिले।

भाजपा उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों को 17,958 वोट मिले, जबकि आप के बागी और निर्दलीय उम्मीदवार गुरदीप सिंह बाथ को 16,899 वोट मिले। शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार गोविंद सिंह संधू को 7,900 वोट मिले।

गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल (सुरक्षित) और बरनाला में उपचुनाव 20 नवंबर को हुआ था। इन सीट के विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने के बाद उपचुनाव कराया गया था।