वायनाड के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए काम करूंगी: प्रियंका गांधी वाद्रा

Priyanka-Gandhi-Wadra

कोझिकोड (केरल), 30 नवंबर (भाषा) वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद दो दिवसीय दौरे पर केरल पहुंचीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों का बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगी।

प्रियंका ने कहा कि वह वायनाड वापस आकर बहुत खुश हैं और यहां के लोगों की मदद के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी।

उन्होंने यहां करीपुर हवाई अड्डे के बाहर पत्रकारों से कहा, “मैं यहां वापस आकर बहुत खुश हूं और काम शुरू करने के लिए तैयार हूं। मैं वायनाड के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए जो कुछ भी कर सकती हूं, वह करने को तैयार हूं।”

वायनाड लोकसभा क्षेत्र की सांसद के रूप में यह उनका पहला दौरा है।

कांग्रेस की ओर से जारी प्रियंका के कार्यक्रम के अनुसार, वह दोपहर में कोझिकोड जिले के थिरुवंबाडी विधानसभा क्षेत्र के मुक्कम में अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ जनसभा करेंगी।

पार्टी ने कहा कि इसके बाद नीलांबुर के करुलाई, वंदूर और एरानाड के एडवन्ना में उनके लिए स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे।

वायनाड निर्वाचन क्षेत्र में सात विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं – वायनाड जिले में मनंतवाडी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित), सुल्तान बाथरी (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) और कलपेट्टा; कोझीकोड जिले में थिरुवंबाडी और मलप्पुरम जिले में एरानाड, नीलांबुर और वंदूर।

प्रियंका ने वायनाड लोकसभा उपचुनाव में 4,10,931 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। यह उनका पहला चुनाव है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से अपने भाई राहुल गांधी की जीत के अंतर को पीछे छोड़ दिया।