नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को सरकार के उन विशेष अभियानों की सराहना की जिनके जरिए कबाड़ के निस्तारण से 2021-24 के बीच केंद्र सरकार को 2,364 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से स्थायी परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, जिससे स्वच्छता और आर्थिक समझदारी दोनों को बढ़ावा मिलता है।
केंद्र सरकार ने हाल ही में संपन्न स्वच्छता अभियान के दौरान कबाड़ के निस्तारण से 650 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की है।
कुल मिलाकर, सरकार द्वारा 2021-24 के बीच चलाए गए विशेष अभियानों से कबाड़ों के निस्तारण के माध्यम से 2,364 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया है।
मोदी ने विशेष अभियान 4.0 पर केंद्रीय कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह की एक पोस्ट को टैग करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘प्रशंसनीय! कुशल प्रबंधन और सक्रिय कार्रवाई पर ध्यान केंद्रित करके, इस प्रयास ने शानदार परिणाम प्राप्त किए हैं। यह दर्शाता है कि सामूहिक प्रयासों से कैसे स्थायी परिणाम प्राप्त हो सकते हैं, जिससे स्वच्छता और आर्थिक समझदारी दोनों को बढ़ावा मिलता है।’’
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि विशेष अभियान 4.0 ने इस साल 2 से 31 अक्टूबर के बीच 650 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व उत्पन्न किया।
विशेष अभियान 4.0 के तहत 5.97 लाख से अधिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाए गए और इसके परिणामस्वरूप प्रभावी कार्यालय उपयोग के लिए 190 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई है।